पत्नी सारा हत्याकांड के आरोपी विधायक की बढ़ीं मुश्किलें, 2015 में हुआ था अमन मणि की लव स्टोरी का अंत

महराजगंज के नौतनवां के विधायक अमर मणि त्रिपाठी अपने कारनामों की वजह से फिर सुर्खियों में आ गए हैं। लाकडाउन तोड़ने में केस दर्ज होने के बाद इनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। पिता की राजनैतिक विरासत की बुनियाद पर विधानसभा की दहलीज पर पहुंचने वाले बाहुबली मंत्री रहे अमर मणि त्रिपाठी के बेटे अमन मणि त्रिपाठी का मुश्किलों से चोली दामन का नाता है। वह अपनी करतूतों की वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। पिता मधुमिता हत्याकांड में सजा काट रहे हैं तो बेटा भी अब अपने कारनामों के चलते गिरफ्तार हो गया है।