नौवीं से ग्याहरवीं के रिजल्ट जारी करने की तैयार

 दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों की नौवीं से ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के रिजल्ट जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूल प्रमुखों को पांच से नौ मई तक छात्रों के अंक ऑनलाइन अपलोड करने को कहा है। इसके अंतर्गत स्कूलों को बच्चों के आंतरिक मूल्यांकन, प्रोजेक्ट वर्क, प्रैक्टिल वर्क, असेसमेंट ऑफ स्पीकिंग एंड लिसनिंग (एएसएल) के अंक अपलोड करने हैं।


इसके लिए स्कूलों को ऑनलाइन लिंक उपलब्ध कराया जाएगा। नौ मई के बाद लिंक को ब्लॉक कर दिया जाएगा। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण देशव्यापी लॉकडाउन है। इस कारण सभी शैक्षणिक संस्थान मार्च के मध्य से ही बंद हैं।
इस कारण कुछ परीक्षाएं भी नहीं हो सकीं और जो परीक्षाएं हुईं उनका मूल्यांकन नहीं हो सका। जिन विषयों की परीक्षा हुई और उनमें छात्र किसी भी कारण से उपस्थित नहीं हो सके, उनके लिए शिक्षकों को अंक अपलोड करने की जगह ई (एग्जमपटिड) लिखना होगा। जिन शिक्षकों के पास टैबलेट नहीं है और जो उत्तर पुस्तिकाएं नहीं जांच सके हैं, ऐसे शिक्षकों को स्कूल बुलाया जाएगा।
वह स्कूल आकर परीक्षा संबंधी रिकॉर्ड लेकर घर जा सकते हैं और वहां से कार्य पूरा कर सकते हैं।