एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ उनकी कार्रवाई जारी है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के पहले दिन से ही उन्होंने कार्रवाई शुरू कर दी थी। जिस कारण अभी तक 25 हजार से अधिक वाहनों की चेकिंग की गई। तीन हजार 288 वाहनों के चालान किए जा चुके है। इसके अलावा अन्य वाहनों से चार लाख 72 हजार 800 रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है। इसके अलावा 212 वाहनों को सीज किया जा चुका है। एसपी सिटी ने बताया कि सोमवार से इस सख्ती को और बढ़ा दिया जाएगा। बिना किसी वजह के जो दुकानदार दुकानें खोल रहे हैं। उनकी वीडियोग्राफी कराने के बाद मुकदमे दर्ज किए जाएंगे। इसके अलावा जो वाहन बेवजह से सड़कों पर दौड़ रहे हैं। उनके चालान और सीज की कार्रवाई तो होगी। साथ ही वाहन को जब्त भी कर लिया जाएगा। वाहन को पुलिस लाइन में खड़ा करके उसके मालिक को उसकी चाबी दे दी जाएगी। इसलिए मेरी लोगों से अपील है कि वह लॉकडाउन का सख्ती से खुद ही पालन करें।
कोरोना को लेकर पुलिस लगातार कर रही कार्रवाई