कर्मचारियों को सात महीने से वेतन दिया नहीं

संयुक्त अस्पताल में कार्यरत अवनी परिधि के 54 कर्मचारियों को पिछले 7 महीने से वेतन नहीं मिला है सभी कर्मचारी कोरोना मरीजों की देखभाल में जुटे हैं। वहीं कंपनी के निदेशक ने पत्र भेजकर कहा है कि अगर कोई कर्मचारी कोरोना मरीजों के इलाज में लापरवाही करे तो उसकी सूचना दिया जाए, जिससे उसे हटाकर दूसरा कर्मचारी भेजा जा सके।  इस संबंध में कर्मचारी कई बार सीएमएस से शिकायत कर चुके हैं। सीएमएस डॉ नरेश विज का कहना है कि वह इस मामले में कुछ नहीं कर सकते क्योंकि अवनी परिधि शासन स्तर से संचालित होती है कर्मचारियों ने वेतन नहीं मिलने पर काम नहीं करने की चेतावनी दी है। कोरोना संक्रमण के दौर में यदि 54 कर्मचारी वार्ड बॉय और सफाई कर्मचारी हैं , अगर उन्होंने अस्पताल आना बंद कर दिया तो निश्चित रूप से लोगों को परेशानी होगी।